एसपी सिटी मनोज कत्याल के घर आया नया वाहन स्कोडा स्लाविया।
डीपीएम स्कोडा ग्रुप के सीईओ मनोज शर्मा ने चाबी सोपते हुए दी बधाई।
रुद्रपुर। स्कोडा कंपनी की लग्जरी, मजबूत, दमदार ओर पावरफूल गाड़ी स्कोडा स्लाविया को आज ऊधम सिंह नगर के एसपी सिटी मनोज कत्याल द्वारा ख़रीदी गई। इस नई चमचमाती कार की चाबी डीपीएम स्कोडा ग्रुप के सीईओ मनोज शर्मा ने चाबी देकर बधाई दी।
इस अवसर पर डीपीएम स्कोडा कम्पनी के सीईओ शर्मा ने बताया कि ज्यादा पावरफुल स्कोडा स्लाविया का 1.0-लीटर टीएसआई इंजन 100 hp का पावर और 250 Nm का टार्क जेनरेट करता है। यह इसे इस समय देश की सबसे पावरफुल पेट्रोल मिड-साइज सेडान बनाता है। स्कोडा का दावा है कि यह कार 10 सेकंड से भी कम समय में 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। इसके साथ ही यह कार 18 किमी प्रति लीटर से थोड़ा ज्यादा का माइलेज देती है। स्कोडा स्लाविया में सेफ्टी का खास ख्याल रखा गया है। तथा इस गाड़ी को 5 स्टार रेटिंग मिली हुई है। इस सेडान कार में 6 एयरबैग दिए गए हैं। इसके साथ ही इसमें एबीएस, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक-फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (ईबीडी), मल्टी कोलिजन ब्रेक, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), इलेक्ट्रॉनिक डिफरेंशियल लॉक, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल होल्ड कंट्रोल, रेन और लाइट सेंसर जैसे कई सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं। वही शर्मा द्वारा बताया कि Skoda Slavia का केबिन स्पेस काफी बड़ा है, जिससे पीछे की सीट में बैठने वाले यात्रियों के लिए काफी जगह मिलती है। पीछे की सीट के यात्रियों के लिए सीट आर्मरेस्ट, रियर एसी वेंट और दो यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पॉइंट दिए गए हैं। कार में सामने बैठने वालों के लिए स्कोडा कनेक्ट एप्स, एंड्रॉइड ऑटो, एपल कारप्ले और नेविगेशन को सपोर्ट करने वाले 10.0-इंच की इंफोटेनमेंट स्क्रीन मिलता है। वैरिएंट के आधार पर, स्लाविया को कई स्पीकर, ट्वीटर्स और एक सब-वूफर भी मिलता है। इसमें 8.0-इंच का ऑल-डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और कंट्रोल बटन वाले स्टीयरिंग व्हील हैं। इसके साथ ही इसमें वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, वायरलेस फोन चार्जिंग, कूल्ड ग्लवबॉक्स और एक पारंपरिक सनरूफ जैसे फीचर्स मिलते हैं। इस अवसर पर तरसेम सिंह, जीवन आदि उपस्थित थे।