होम्योपैथिक के जनक डॉ हैनीमैन का चंदोला हॉस्पिटल में मनाया जन्मोत्सव।
आयोजित कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने प्रस्तुत किये सांस्कृतिक कार्यक्रम।
रुद्रपुर। होम्योपैथिक के जनक डॉ हैनिमैन के 267 वे जन्मदिवस पर चंदोला होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल रुद्रपुर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में डॉ हैनिमैन की प्रतिमा पर माल्यार्पण पुष्प अर्पित कर नमन किया। कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति भी की गई।
कार्यक्रम में सरस्वती वंदना, स्वागत गीत, डॉ हैनिमैन के जीवन परिचय के साथ-साथ कई अन्य रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। साथ ही इस अवसर पर मनोज चंदोला ने होम्योपैथिक के जनक डॉ हैनीमैन के जीवन परिचय पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला।
बाईट – डॉक्टर बोस – प्रोफेसर
साथ ही उन्होंने सभी को जन्मोत्सव के अवसर पर होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज के छात्र छात्राओं को उनके पद चिन्हों पर चलने का आहवान किया।
बाईट – मनोज चंदोला
इस अवसर पर मनोज चंदोला, बीसी तिवारी, डॉक्टर आरके दीक्षित, डॉक्टर जय घोष, डॉक्टर ई अहमद ,डॉ अर्चना राय, डॉक्टर बंदना गंगवार, डॉक्टर मानसी श्रीवास्तव, डॉ विनीता बेसरा, डॉ हर्ष सिंह, सागर तिवारी, ललित सनवाल, शिवानी कुमारी आदि उपस्थित रहे।