सरस्वती शिशु मंदिर के बच्चों को मिले स्कूल बैग, चेहरों पर आई खुशी।

किच्छा। शिक्षा के क्षेत्र में बदलाव के लिए प्रदेश की धामी सरकार व केंद्र की मोदी सरकार अनेक योजनाओं को धरातल पर लाने का प्रयास कर रही है उक्त वक्तव्य वरिष्ठ भाजपा नेता संजीव कुमार सिंह ने सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय पहुंच 250 से अधिक बच्चों को स्कूल बैग वितरित करने के दौरान कहे।

इस दौरान उन्होंने बच्चों से शिक्षा के क्षेत्र में नया आयाम स्थापित करने का आवाहन किया उन्होंने बताया कि भाजपा सरकार बालिकाओं को सर्वाधिक शिक्षित बनाने के निरंतर प्रयास कर रही है जिसके तहत अनेक योजनाएं सरकार द्वारा चलाई जा रही है। इस मौके पर भाजयुमो नेता विशाल चौहान, धनंजय सिंह, ब्रह्मानंद पुरोहित, नवीन सिंह, मनोज गुप्ता एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रकाश चन्द्र डिक्टिया, कमलेश पाण्डेय, प्रदीप कुमार सिंह, धनश्याम गंगवार, वरुण गंगवार, राजकुमार सक्सेना, देवेन्द्र गंगवार, शोभाराम, जसवन्त थे।















