नगर पालिका परिषद नगला के नवनिर्वाचित अध्यक्ष व सभासदों ने ली शपथ।

किच्छा/नगला । नगर पालिका परिषद नगला के नवनिर्वाचित बोर्ड ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली, जिससे नगला के विकास की नई यात्रा का औपचारिक शुभारंभ हुआ। श्री दुर्गा पूजा स्थल नगला मार्केट में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में उपजिलाधिकारी कौस्तुभ मिश्रा ने अध्यक्ष सहित सभी सभासदों को शपथ दिलाई। इस मौके पर सभासद सहित अध्यक्ष ने क्षेत्र को विकास के पद पर ले जाने का संकल्प लिया।

शपथ ग्रहण समारोह में अधिशासी अधिकारी विजय बिष्ट, सभासद नेहा मिश्रा, सभासद ज्योति प्रसाद, सभासद नीलम यादव, सभासद सुनील रूहेला, सभासद अजय, सभासद गोपाल जोशी, सभासद धनोज यादव, संदीप अरोरा, धर्मराज जायसवाल, जितेंद्र गौतम, पूनम अग्रवाल, मीना शर्मा, मुकेश कोली, राजेश कोली, आदेश मिश्रा, अंगद यादव, मूलचंद कोली, धनीराम थे।















