स्वास्थ्य विभाग ने डॉ. लाल पैथलॉजी के खिलाफ की कार्यवाही।
करोना संक्रमित की स्वास्थ्य विभाग को नही दी जानकारी,
लाल पैथलॉजी के तीनों कलेक्शन सेंटरों पर लगाई रोक, भेजा नोटिस।
रुद्रपुर। जिला स्वास्थ्य विभाग को कोरोना संक्रमित की जानकारी न देना रुद्रपुर की लैब भारी पड़ गया। जिला स्वास्थ्य विभाग ने डॉ लाल पैथलॉजी लैब के रुद्रपुर स्थित तीन कलेक्शन सेंटरों के पंजीकरण तत्काल रूप से रद्द करतें हुए तीनों सेंटरों को नोटिस भेज जबाव मांगा है साथ ही जवाब न देने पर आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करने की चेतावनी दी है।
कोविड काल के दौरान स्वास्थ्य विभाग की ओर से निजी लैबों को भी सैंपलिंग और जांच के अधिकार दिये गये थे।। इसी क्रम में जनपद ऊधम सिंह नगर के रुद्रपुर में डॉ. लाल पैथ लैब अपने तीन कलेक्शन सेंटरों के जरिये यह काम किया जा रहा था। 27 नवंबर (शनिवार) को लैब के तीनों कलेक्शन सेंटरों में 19 लोगों के सैंपल आरटीपीसीआर जांच के लिये भेजे गए थे।
बाईट – डॉक्टर अविनाश खन्ना – एसीएमओ एवं कोरोना सर्विलांस अधिकारी
जिसमें से एक किच्छा निवासी युवक कोरोना पॉजिटिव निकला था मगर डॉक्टर लाल पैथलॉजी लैब द्वारा इसकी कोई भी जानकारी जिला स्वास्थ्य विभाग के कंट्रोल रूम, एसीएमओ तथा कोरोना सर्विलांस अधिकारी डॉ. अविनाश खन्ना को को नहीं दी गयी थी। लैब ने अपने ऑनलाइन पोर्टल पर इसकी जानकारी डाली हुयी थी। मामला तब खुला जब विभागीय अधिकारियों ने निजी लैबों के आंकड़ों का मिलान किया। जिसके बाद विभाग ने सख्त कदम उठाते हुए तत्काल रूप से डॉक्टर लाल पैथलॉजी की रुद्रपुर स्थित तीनो लैब के कलेक्शन का रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिया। साथ ही तीनों लैबों की लॉगइन आईडी निरस्त कर दिए गए है। जिससे कि अग्रिम कार्यवाही तक इसकी जांच नही कर सकेगी। अगर डॉ लाल पैथलॉजी लैब की ओर से एक सप्ताह में स्पष्ट जवाब नहीं मिला तो मुकदमा दर्ज कराया जायेगा। फिलहाल स्वास्थ्य विभाग द्वारा संक्रमित युवक को होम आइसोलेट कर दिया है तथा युवक के परिजनों एवं उनके संपर्क में आये लोगों के सेम्पलिंग लिए जाएंगे।