डिसेबल स्पोर्टिंग सोसायटी ने दिव्यांग खिलाडियों को सम्मानित किया ।
रूद्रपुर। नेपाल के काठमांडू मे आयोजित पैरा थ्रो बॉल प्रतियोगिता में विजयी होकर लौटी टीम इंडिया की कप्तान नीलिमा राय और खिलाड़ी रेखा मेहता एवं राज्य सरकार द्वारा देहरादून में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में गोला फेंक मे विजेता खिलाड़ी आलोक तिवारी को सिटी क्लब में डिसेबल्ड स्पोर्टिग सोसायटी उत्तराखण्ड के प्रदेश अध्यक्ष भारत भूषण चुघ के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने माला पहनाकर पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया।
बता दें नेपाल के काठमांडू में पैरा थ्रो बाॅल प्रतियोगिता का आयोजन 19 फरवरी से 21 फरवरी को हुआ था। इस अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में टीम इंडिया की कप्तान नीलिमा राय और खिलाड़ी रेखा मेहता ने शानदार प्रदर्शन किया। वहीं देहरादून में आयोजित राज्य स्तरीय दिव्यांग प्रतियोगिता में गोला फैंक प्रतियोगिता में आलोक तिवारी ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विजेता बनने का गौरव हासिल किया। तीनों खिलाड़ियों के सम्मान में डिसेबल स्पोर्टिंग सोसायटी ने सिटी क्लब में कार्यक्रम आयोजित किया। जिसमें सोसायटी के प्रदेश अध्यक्ष भारत भूषण चुघ की अगुवाई में विजेता खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया।