हरिद्वार के सलेमपुर में चलते कबाड़ भरे ट्रक में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू।


हरिद्वार। हरिद्वार के सलेमपुर इलाके में बुधवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब चलते ट्रक में अचानक आग लग गई। ट्रक कबाड़ से भरा हुआ था, जिससे आग ने तेजी से विकराल रूप ले लिया। स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना दमकल विभाग को दी।

सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियाँ मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।घटना के दौरान किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है, लेकिन ट्रक को गंभीर नुकसान पहुँचा है। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस और दमकल विभाग की टीम मामले की जांच में जुटी है। गनीमत रही कि ट्रक रिहायशी इलाके से थोड़ी दूरी पर था, जिससे बड़ा हादसा टल गया। मौके पर मौजूद लोगों ने फायर ब्रिगेड की तत्परता की सराहना की।















