नही रही हादसे में घायल एसडीएम संगीता कन्नोजिया, ऋषिकेश स्थित एम्स में चल रहा था उपचार।

हरिद्वार/लक्सर। लक्सर में बतौर उप जिला मजिस्ट्रेट रही संगीता कनौजिया का हुआ देहांत।

लक्सर रुड़की मार्ग पर सड़क हादसे की शिकार हुई थी संगीता कनौजिया
गंभीर रूप से घायल होने पर ऋषिकेश स्थित एम्स में थी उपचाराधीन
ऋषिकेश के उप जिला मजिस्ट्रेट शैलेंद्र सिंह नेगी द्वारा की गई मृत्यु की पुष्टि।















