खनन माफियाओं ने वनकर्मियों पर बोला हमला, दरोगा की फाड़ी वर्दी।
खटीमा। सूबे के मुखिया पुष्कर सिंह धामी की गृह जनपद ऊधम सिंह नगर के खटीमा में झनकईया थाना के अंतर्गत आरक्षित वन क्षेत्र लोहिया हेड बीट कक्ष संख्या 9 नगला तराई में अवैध खनन की सूचना पर छापा मारने पहुंची वन विभाग की टीम पर कुछ लोगों द्वारा मारपीट कर दी गो तथा वर्दी भी फाड़ दी गई।
मिली जानकारी के अनुसार सूचना मिली कि उपरोक्त जगह पर ट्रैक्टर ट्राली के साथ अवैध खनन किया जा रहा था। इस दौरान कार्यवाही करते हुए घेराबंदी कर खनन माफियाओं को पकड़ने की कोशिश की गई तो मौके पर खनन माफिया मान सिंह धामी पुत्र तेज सिंह धामी निवासी नगला तराई तथा उसके तीन चार अन्य अज्ञात साथियों ने मिलकर वन कर्मियों पर हमला करते हुए गाली गलौज तथा अभद्र व्यवहार किया और जान से मारने की धमकी भी दी। वहीं सरकारी कार्य में बाधा डालते हुए वन दरोगा की वर्दी भी फाड़ दिया। मौके से एक अभियुक्त मान सिंह धामी पुत्र तेज सिंह धोमी को मय ट्रैक्टर-ट्राली गिरफ्तार कर थाना झनकईया लाया गया। वहीं मौके से उसके अन्य साथी फरार हो गए। साथ ही खनन में प्रयुक्त ट्रैक्टर-ट्राली को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई हेतु वन विभाग परिसर में खड़ा कर दिया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त को मय फटी वर्दी थाने लाकर दाखिल कर दिया गया। पकड़े गए अभियुक्त मानसिंह धामी तथा उसके अन्य अज्ञात साथियों के खिलाफ थाने में 332, 353, 186, 504, 506, आईपीसी व 3/57 खनन अधिनियम एवं 26 भारतीय वन अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर दिया गया है।