एसओजी बनकर युवक से दो लाख रुपये से अधिक की ठगी।
- पुलिस ने दो आरोपियों को नगदी सहित किया गिरफ्तार,
- जनपद में फर्जी अधिकारी बनकर लोगों को गुमराह करते हुए की जा रही है लगातार ठगी।
- पूर्व में फर्जी एसओजी के मामले में भाजपा से जुड़े नेता जा चुके है जेल।
- कुछ समय पूर्व डीडीए का सहायक सचिव बनकर युवक को ठगने के लिए भेजा फर्जी नोटिस, पुलिस नही कर पाई अभी तक मुकदमा दर्ज।
रुद्रपुर। उधम सिंह नगर मे फर्जी अधिकारी बन ठगी करने का ग्राफ दिन प्रति दिन बढ़ता ही जा रहा है, कुछ दिन पूर्व फर्जी डीडीए का सचिव बनकर नोटिस थमाना व भाजपा से जुड़े नेता भी फर्जी एसओजी बनकर लूटपाट करने व गाड़ी अपने कब्जे में लेकर जाने आदि के मामले सामने आए गए। जहां एक ताजा मामला जिले के मुख्यालय रुद्रपुर में आया है जोकि एसओजी का फर्जी अधिकारी बनकर एक युवक ने दो लाख से ज्यादा रकम ऐंठ ली। मामले में पीड़ित की तहरीर पर रुद्रपुर कोतवाली पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी खुद को एसओजी का कर्मचारी बता रहा था। जो पीड़ित के भांजे का नाम एनडीपीएस के मुकदमे से हटाने का झांसा दे रहा था। बरहाल पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
आपको बता दें कि पड़ोसी राज्य यूपी के रामपुर गोधी बिलासपुर निवासी उत्तम खान ने रुद्रपुर कोतवाली पुलिस को एक तहरीर सौंपी है। जिसमें उन्होंने बताया है कि गोसिन निवासी ज्वालापुर रामपुर को कुछ समय पहले एनडीपीएस के मामले में रुद्रपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया था। इस मामले में उसके भांजे अलमार का नाम भी सामने आया था। इसी बीच आसिफ हुसैन (गुफरान) नाम के एक शख्स उसके पास आया और खुद को एसओजी से विवेचक बताया। आरोप है कि एसओजी बताने वाले युवक आसिफ हुसैन ने कहा कि वो उससे आकर मिले, ऐसा न करने पर भांजे अलमास के साथ पूरे परिवार को जेल भेज देंगे। जिसके बाद फर्जी एसओजी अधिकारी आसिफ हुसैन (गुफरान) ने अपने एक साथी अलीम निवासी किच्छा को अलमास के घर भेजा। जहां से वो आसिफ हुसैन (गुफरान) से मिलने के लिए रुद्रपुर पहुंचे। जहां पर फर्जी एसओजी कर्मचारी आसिफ हुसैन (गुफरान) ने मुकदमे से अलमास का नाम हटवाने के लिए 3 लाख रुपए की डिमांड रखी थी।जिसके बाद पीड़ित ने उन्हें 2 लाख 20 हजार रुपए दे दिए। इसी बीच कोतवाली पुलिस ने अलमास के घर पर दबिश दी तो उसे ठगी का एहसास हुआ। जब अलीम व गुफरान से अपने पैसे वापस मागे तो अलीम और गुफरान हमे धमकी दी की जान से मार देगे य झूठे मुकदमा लगाकर पूरे परिवार को जेल भेजवा देगें मेरी पुलिस में काफी उपर तक पकड़ है। उक्त तहरीरी सूचना पर थाना हाजा पर मु0 FIR NO.527/2023 धारा 384/420/506 IPC बनाम गुफरान व अलीम निवासीगण दरऊ किच्छा उधमसिहनगर पजीकृत किया गया व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में टीम का गठन किया गया। पुलिस ने अभि0 गुफरान अली पुत्र रियाजुन अली निवासी भूतबंगला रुद्रपुर उधमसिहनगर को उसके घर भूतबंगला रुद्रपुर से व अभि0 अलीम बेग पुत्र सलीन बेग को उसके निवीस स्थान दरऊ किच्छा उधमसिहनगर से गिरफ्तार किया गया अभि0 गुफरान अली द्वारा 26500 रुपय बरामद करवाये गये तथा अभि0 अलीम बेग द्वारा 22500 बरामद करवाये गये। जिन्हे आज कोर्ट के समक्ष पेश किया जाएगा ।