पढ़िये खबर – क्यों परीक्षा में विवाहिताओं के उतारे मंगलसूत्र, काटा जमकर हंगामा।
कई विवाहित महिला बिना परीक्षा दिये हो गई वापस, हिंदूवादी संगठन ने जताई नाराज़गी।
रुद्रपुर। उधम सिंह नगर में CTET ( सी टेट ) जेपीएस पब्लिक स्कूल रूद्रपुर परीक्षा केंद्र में उस वक्त हंगामा खड़ा हो गया जिस वक्त एंट्री के दौरान हैरान कर देने वाला मामला समाने आया। मामला भी ऐसा कि CTET परीक्षा में सम्मलित होने के लिए पहले विवाहित महिलाओ को अपने अपने मंगलसूत्र और पैरों के बिच्छूए उतारने होंगे जिसके बाद परीक्षा दें सकेंगे। जिस पर हंगामा खड़ा हो गया। जहाँ मौजूद परीक्षा केंद्र अधिकारियों में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में मामले को शांत करा परीक्षा सुचारू करवाई गई। जिससे कई परीक्षार्थियों के भविष्य के साथ खिलबाड़ हुआ है, क्योंकि कई विवाहित महिला बिना परीक्षा दे वापस हो गई हैं।
आपको बता दें कि आज उधम सिंह नगर के रुद्रपुर में टीचर बनने कि सबसे अहम परीक्षा CTET का परीक्षा केंद्र जीपीएस पब्लिक स्कूल को बनाया गया था जहां पर जैसे ही परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थी पेपर देने पहुंचे वहां पर पेपर में सम्मलित होने के लिए विवाहित महिला को पहले अपने सुहाग की निशानी मंगलसूत्र और बिच्छूए तथा अन्य गहने उतारने होंगे तब जाकर परीक्षा में बैठने की अनुमति मिल सकती है, जिसके बाद ये तुगलकी फरमान विवाहित महिलाओं को गवारा ना हुआ और महिलायें परीक्षा केंद्र छोड़ कर जाने लगी जिसके बाद हंगामा खड़ा हो गया।
रुद्रपुर जेपीएस पब्लिक स्कूल में टीचर बनने की मुख्य परीक्षा CTET परीक्षा देने आई महिलाओं को मंगलसूत्र और बिछिया उतरवाने का मामला सामने आया है जिसके बाद हंगामा देख स्कूल के गेट के बाहर भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात की गई है। जिसकी सूचना मिलते ही हिंदू रक्षा दल की टीम भी वह मौके पर पहुंच गई और स्कूल प्रशासन से बातचीत की गई जिसके बाद रास्ता निकाला गया कि मंगलसूत्र कान के कुंडल अंगूठी और अन्य चीजों पर टेप लगाकर महिलाओं की स्कूल के अंदर एंट्री कर ली जाएगी।
एसपी सिटी मनोज कत्याल ने कहा कि CTET जो भी उनके रूल थे रूल के अनुसार कुछ कुछ महिलाओं के मंगलसूत्र उतरवाए गए और कुछ पर टेप चिपकाए गई है वैसे किसी से जोर जबरदस्ती का मामला नहीं आया है ये सब परीक्षा को नक़ल बिहीन बनाने के लिए किया गया है।
“”पीड़त परीक्षार्थी महिला ने बताया कि वह आज CTET की परीक्षा देने जीपीएस पब्लिक स्कूल में पहुंचे थे जहाँ उन्होंने हिन्दू महिलाओं की सुहाग की निशानी मंगलसूत्र और बिच्छूए उतरवाने को कहा जोकि ये सुहागिन महिला कभी नहीं कर सकती क्यों की वह उनके पति का एक रक्षा सूत्र होता है जिससे कई महिलाये बिना परीक्षा दिए ही चली गयी हैं जिससे ये उनके भविष्य के साथ खिलबाड़ किया गया है।“”
हिन्दू रक्षा दल के नगर अध्यक्ष राजा भारद्वाज ने बताया की जैसी ही उन्हें पता लगा कि जेपीएस पब्लिक स्कूल में हो रही परीक्षा में महिलाओं के मंगलसूत्र उतारे जा रहे हैं वह मौके पर पहुंचे और परीक्षा प्रभारियों से बात की तब उन्होंने साफ इंकार कर दिया, लेकिन जब परीक्षा खत्म हुई तब उन्होंने महिलाओं से जानकारी ली तब यह मामला सामने आया जोकि गलत बात है क्यों कि कुछ महिलाएं परीक्षा दिए बिना ही बापस लोट गयी है जिससे इन्होने उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है।
उधर इस मामले में जब स्कूल प्रबंधन से बात की तो उन्होंने बताया कि हमने तो परीक्षा केंद्र के लिए अपनी जगह (स्कूल) दिया है, क्या नोमस है ये तो जो परीक्षा से सम्बंधित प्रभारी है वही बता सकते है।