एसटीएफ व वन विभाग की टीम ने वन्यजीव पेंगोलिन के साथ दो तस्कर किये गिरफ्तार।
रुद्रपुर/खटीमा। प्रदेश में बढ़ती वन्य जीव जन्तुओं की अवैध तस्करी की रोकथाम हेतु पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड अशोक कुमार के मार्गदर्शन में उत्तराखण्ड एसटीएफ द्वारा वन्यजीव तस्करों कि गिरफ्तारी व धरपकड़ की जा रही है। जिसके चलते सीओ एसटीएफ डाँ0 पूर्णिमा गर्ग के द्वारा टीम का गठन किया गया था।
जिसके चलते टीम ने वन विभाग खटीमा के साथ मिलकर संयुक्त कार्यवाही कर कुमराह मार्ग खटीमा क्षेत्र से दो वन्य जीव तस्करों तोले सिंह पुत्र सुखदेव सिंह, निवासी ग्राम घुसरी, डोहरा, थाना नानकमत्ता, जिला उधम सिंह नगर, उम्र 39 वर्ष व अरून कुमार पुत्र दीवान सिंह, निवासी ग्राम मटीहा, थाना नानकमत्ता, जिला उधम सिंह नगर, उम्र 28 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से 03 किलो 100 ग्राम पेंगोलिन शल्क व एक मोटर साईकिल बरामद की गई। पूछताछ में यह बात सामने आई कि यह पेंगोलिन शल्क करीब एक वर्ष पुराने है तथा इस पेंगालिन को खटीमा के जंगल में मारा गया था। उक्त पेंगोलिन शैड्यूल एक श्रेणी का जानवर है। इसलिए अभियुक्तगणों से विस्तृत पूछताछ जारी है। साथ ही इस मामले में आरक्षी महेन्द्र गिरी व आरक्षी किशोर कुमार की विशेष भूमिका रही। एसएसपी एसटीएफ द्वारा बताया गया कि कुमाऊँ के जंगलों में वन्य जीव जन्तुओं के शिकार करने की काफी समय से सूचना मिल रही थी। जिस पर हमारी एक टीम लगातार काम कर रही थी, आज टीम द्वारा शातिर वन्य जीव तस्कर तोले सिंह व अरून कुमार को गिरफ्तार किया गया है। इससे पूछताछ में कई महत्वपूर्ण जानकारियां एसटीएफ के हाथ लगी है। जिन पर आगे कार्यवाही की जायेगी। एसटीएफ द्वारा कुमाऊँ में अलग-अलग मामलों में 03 पेंगोलिन व 1 किलो 600 ग्राम पेंगोलिन शल्क बरामद की गयी थी।