आंगन में खेल रही बच्ची को गुलदार ने किया गम्भीरावस्था में घायल, भर्ती।
वन विभाग ने पिंजरा लगाकर गुलदार को किया कैद।
पौड़ी/श्रीनगर। इलाके से बीती रात गुलदार आंगन में खेल रही बच्ची को उठा ले गया था, बच्ची को गुलदार द्वारा उठाए जाने की खबर से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। आनन फानन में बच्ची को ढूंढने के लिए लोग निकल पड़े, काफी मशक्कत के बाद बच्ची गंभीर रूप से घायल अवस्था में झाड़ी के अंदर मिली। 7 साल की बच्ची सिया को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज श्रीनगर में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद बच्ची को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
इस घटना के बाद से वन विभाग की टीम भी गुलदार को पकड़ने के लिए सक्रिय हो गई थी। जिसके बाद आज सुबह गुलदार को पिंजरे में कैद कर लिया गया है। वही डीएफओ पौड़ी स्वप्निल अनुरुद्ध ने बताया कि बीती रात श्रीकोट क्षेत्र में बच्ची पर हमला करने वाले गुलदार को वन विभाग की टीम द्वारा पिंजरे में कर लिया गया है।
उन्होंने कहा कि इसके साथ ही घायल बच्ची को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर ऋषिकेश रेफर कर दिया गया है साथ ही पीड़ित बच्ची की परिवार को राहत राशि भी वितरित कर दी गई है। उन्होंने बताया कि गुलदार की दहशत को देखते हुए क्षेत्र में कोई अन्य गुलदार सक्रिय न हो इसको लेकर वन विभाग द्वारा अपनी ग्रस्त बढ़ा दी गई है।