कार सवार युवकों ने सिपाही पर फेंका ज्वलनशील पदार्थ, सिपाही अस्पताल में भर्ती।
- रोकना गुजरा नागवार, बहस बाद के बाद हुई मारपीट।
- वारदात के बाद पुलिस विभाग में मचा हड़कंप।
रुद्रपुर। पुलिस लाइन के पर तैनात सिपाही द्वारा भाजपा का झण्डा लगी गाड़ी को रोकना इतना नागवार गुजरा की युवकों ने सिपाही पर हमला कर दिया तथा ज्वलनशील पदार्थ भी फेक दिया। जिससे सिपाही गम्भीर रुप से झुलस गया। सिपाही को गम्भीरावस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस वारदात से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। सूत्रों की माने तो कार सवार युवकों को पुलिस ने हिरासत में लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार बुधवार शाम को अटरिया रोड स्थित पुलिस लाइन के गेट पर तैनात सिपाही लक्ष्मण सिंह राणा ने भाजपा का झण्डा लगी कार सवार चार युवकों को पुलिस लाइन में घुसने पर रोका। भजपा का झण्डा लगी कार सवार पुलिस लाइन के अंदर से निकलकर कलेक्ट्रेट रोड पर जाने की जिद पर अड़ गये। इस पर सिपाही से युवकों की बहस हो गई,जो बाद में मारपीट में बदल गई। घायल पुलिस कर्मी के मुताबिक उक्त युवकों ने उस पर ज्वलनशील पदार्थ फैंक दिया। जिससे वह झुलस गया। इस दौरान सिपाही के हाथ-पांव झुलस गये। शोर शाराबा की आवाज सुनकर पुलिस लाइन से अन्य पुलिस कर्मी मौके पर पहुंच गये और उन्होंने युवकों को पकड़ सिपाही को उनके चंगुल से बचाया। जिसके बाद झुलसे सिपाही को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। सिपाही पर ज्वलनशील पदार्थ फैंकने की सूचना पर एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल समेत आरआई वेद प्रकाश आदि पुलिस कर्मी अस्पताल में पहुच गये। एसपी सिटी ने घायल सिपाही से घटना की जानकारी ली। सिपाही ने एसपी सिटी को पूरे प्रकरण से अवगत करायावही एसपी ने बताया कि मामला गंभीर है। पूरे प्रकरण की जांच कराई जा रही है। उन्होंने बताया कि कार सवार चारों युवक थाना पंतनगर पुलिस हिरासत में हैं। कार्रवाई की जा रही है।