कोविड काल मे जनप्रतिनिधियों पर दर्ज हुए मुकदमे होंगे वापस :- सीएम पुष्कर सिंह धामी।
- रुद्रपुर के गांधी पार्क में आयोजित कार्यशाला में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पंचायत प्रतिनिधियों को किया सम्बोधित।
कोविड काल मे ग्राम प्रधानों ने किया है सराहनीय कार्य, दिया जाएगा 10 हज़ार रुपये के प्रोत्साहन राशि।- रुद्रपुर के बाटा चौक नाम अब होगा डॉ भीमराव अंबेडकर चौक।
- सभी त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों को कोतवाली, थाने, चौकियों में मिले सम्मान।
- आयुष्मान कार्ड न चलाने वाले अस्पतालों पर होगी कार्यवाही
रुद्रपुर। रुद्रपुर के गांधी पार्क में पंचायती राज विभाग द्वारा आयोजित लोक योजना अभियान 2021 के तहत पंचायत राज प्रतिनिधियों की राज्य स्तरीय अभिमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया था। जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में पहुचे सीएम पुष्कर सिंह धामी ने किया। साथ कुमाऊं मंडल से आये पंचायत प्रतिनिधियों को सम्बोधित किया। साथ ही कोविड काल मे जनप्रतिनिधियों को ऊपर हुए मुकदमें वापसी की भी मंच से घोषणा की।
वीओ – गुरुवार को रुद्रपुर के गांधीपार्क में पंचायती राज विभाग द्वारा आयोजित लोक योजना अभियान 2021 (सबकी योजना सबका विकास) के तहत पंचायत राज प्रतिनिधियों की राज्य स्तरीय अभिमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया।
जिसका का शुभारंभ सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, पंचायतीराज मंत्री अरविंद पांडे, ऊधम सिंह नगर जनपद प्रभारी एवं केबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने दीप प्रज्वलित कर किया। साथ ही मंच पर फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सबकी योजना सबका विकास योजना के तहत सरकार हर सम्भव पंचायत को सशक्त करने के लिए प्रयास कर रही है। पंचायतों को ओर अधिक मजबूत बनाने के लिए सरकार महत्वपूर्ण फैसले ले रही है। प्रधानों, उप प्रधानों, आशा कार्यकत्रियों आदि का मानदेय बढ़ाने का काम किया है।
साथ ही पुलिस विभाग को आदेश दिया कि त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों को कोतवाली, थाना, चौकी आदि को सम्मान मिलना चाईये। देश के प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार महत्वपूर्ण फैसले ले रही है और जो भी उनकी सरकार ने घोषणा व फैसले लिये है उसका सशनादेश भी जारी कर दिया है। साढ़े तीन माह ले कार्यकाल में 400 से अधिक फैसले लिए है जिनके शासनादेश भी जारी हो गए है। साथ ही उन्होंने विपक्ष पर भी हमला बोला।
बाईट – पुष्कर सिंह धामी- मुख्यमंत्री, उत्तराखंड
सीएम धामी ने कहा कोविड काल मे ग्राम प्रधानों ने सराहनीय कार्य किया है जिनको प्रोत्शाहन के रूप में 10 हजार रुपये दिए जाएंगे। साथ जी कोविड काल मे जिन प्रतिनिधियों पर मुकदमे लगे है उनको वापस लेने की घोषणा की। रुद्रपुर के बाटा चौक को बदलकर अम्बेडकर चौक रखा जाएगा। साथ ही चेतावनी दी कि आयुष्मान कार्ड को प्रत्येक अस्पताल में चलेगा अस्पताल में नहीं चलेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश संबंधित विभाग को दिए। सम्मेलन में कुमाऊं मंडल के सभी जिलों के जिला पंचायत , ग्राम पंचायत सदस्य व क्षेत्र पंचायत सदस्य है मोजूद थे।