अनियंत्रित होकर कार दुर्घटना ग्रस्त, तीन की मौत तो एक लापता।
बागेश्वर। बागेश्वर में साल क़े पहले दिन जनपद से दुःखद खबर सामने आई हैं…कार हादसा जनपद क़े कपकोट विकासखण्ड क़े दुर्गम ग्रामीण सड़क मार्ग पर बदियाकोट के तीक क्षेत्र मे हादसा।
बताया जाता हैं एक आल्टो अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई… इस कार में चार लोग सवार थे इस हादसे में तीन लोगो की मौत होने की प्रारंभिक सूचना बताई जा रही हैं जबकि एक लापता बताया जा रहा है। कपकोट थाना पुलिस तथा SDRF कपकोट यूनिट घटना स्थल को रवाना हुई।