आज भगवान केदारनाथ के खुले कपाट, हजारों की संख्या में आये श्रद्धालु बने साक्षी।
आज प्रातः 6:25 मिनट पर वैदिक ऋचाओं व आर्मी बैंड की धुनों के साथ ग्रीष्मकाल के लिये खुले कपाट।
रुद्रप्रयाग। द्वादश ज्योतिर्लिंगों में अग्रणी भगवान केदारनाथ के कपाट प्रातः 6 बजकर 25 मिनट पर वैदिक ऋचाओं व आर्मी की बैण्ड धुनों के साथ ग्रीष्मकाल के लिए खोल दिये गये है। बाबा की पंचमुखी मूर्ति केदार मंदिर में विराजमान हुई। विधिविधान और धार्मिक परंपराओं के तहत भगवान केदारनाथ के कपाट खोले गए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से पहली पूजा की गई। वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पूजा-अर्चना कर बाबा केदार का आशीर्वाद लिया।
कपाटोद्धान के पावन अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी,रावल भीमाशंकर लिंग, सचिव जयवर्धन, गढ़वाल आयुक्त सुशील कुमार, जिलाधिकारी मयूर दीक्षित, प्रधान पुजारी टी गंगाधर लिंग सहित लगभग 15 हजार श्रद्धालु साक्षी बने।
कपाट खुलने के मौके पर सैकड़ों भक्तों ने 6 माह से प्रज्वलित अखण्ड ज्योति के दर्शन कर अपने को धन्य महसूस किया। कपाट खुलने के पावन अवसर पर भगवान केदारनाथ के मन्दिर को 10 कुन्तल पुष्पों से सजाया गया है तथा तीर्थ यात्रियों में भारी उत्साह देखा जा रहा है।
केदार पुरी में तीर्थ यात्रियों की आवाजाही होने से रौनक लौट चुकी है तथा तीर्थ पुरोहित समाज व स्थानीय व्यापारियों के चेहरे खिल उठे है।
भगवान केदारनाथ के कपाट खुलने के पावन अवसर पर विद्धान आचार्यों के मंत्रोच्चारण से केदार पुरी गुजायमान हो उठी है।