ऊधम सिंह नगर पुलिस के कोतवाली और थानों के लैंडलाईन फ़ोनो की हुई डेथ !!
- लैंडलाईन फोनों के लंबे समय से बिल जमा न होने से कुछ थानों व कोतवाली में गायब है फोन।
- बेवसाइट पर सर्च करने पर लैंडलाईन नम्बर हो अत्यधिक शो, मगर फोन करने पर नम्बर उपलब्ध न होने की आती है सूचना।
- एसपी सिटी मनोज कत्याल ने मामले को लिया संज्ञान में, फोनों को दुरूस्त करने को लेकर दिया निर्देश।
रुद्रपुर। उत्तराखंड की मित्र पुलिस भले ही अपनी संचार व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के लिये पीठ थपथपाती नजर आ रही हो, मगर इसके ठीक उल्ट एक मामला जनपद ऊधम सिंह नगर में नजर आया है.जहाँ कोतवाली और थनों के लैंडलाइन फोनों के बिल नहीं जमा होने की बजह से लम्बे समय से pnt ठप पड़े हैं. जो कि एसपी सिटी ही कुछ कोतवाली के नम्बर डायल करते है तो फोन नही लगते है जो कि एक सोचनीय विषय है.
आप को बता दें कि ऊधम सिंह नगर जनपद में लगभग 17 पुलिस थानों के सरकारी लैंडलाइन नम्बर जायदा तर लम्बे समय से बन्द या खराब पड़े है. यदि यह नम्बर इंटरनेट पर खोजे जाए तब सभी जगह लैंडलाइन नंबर निकल कर आते है. अगर किसी जरूरतमंद द्वारा फोन किया जाए तो जायदातर फोन बंद पड़े है. तथा कुछ नम्बर डायल करने के उपरांत कट जाते है.
जब इस सम्बंध वार्ता की गई तो स्वयं एसपी सिटी मनोज कत्याल ने रुद्रपुर कोतवाली का नम्बर डायल किया मगर एक बार डज नॉट एग्जिट फिर दूसरी बार लगा ही नहीं जो फोन ऑटोमेटिक कट गया. इसके बाद किच्छा कोतवाली का भी नम्बर डायल किया गया मगर वह भी नही लग पाया. इसी तरह सभी नंबर बंद पड़े और अब सभी कोतवाली थानों और चौकियों के PNT फोन सेट भी अब गायव हो गए हैं. जो कि एक गंभीर विषय है.
बाईट – मनोज कत्याल – एसपी सिटी👆
ज़ब हमने जिले के एसपी मनोज कात्याल से इन pnt के बारे मे जानकारी लेनी चाही तब उन्होंने बताया की जिले मे 15 कोतवाली व थानो मे PNT उप्पब्ध हैं लेकिन शिकायते आ रहीं हैं कि ये नम्बर नहीं चल रहें हैं जिसको लेकर इन्हें जल्द सुचारु किया जायेगा. और साथ मे उन्होंने कहा कि पुलिस एप्प पर भी अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं और साथ मे पुलिस हेल्प लाइन 112 पर भी शिकायत दर्ज कर सकते हैं.