संदिग्ध परिस्थितियों में युवती ने खाया जहर, उपचार के दौरान तोड़ा दम।

रामनगर। रामनगर में एक युवती द्वारा संदिग्ध परिस्थितियों में ज़हरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है, घटना के बाद मृतका के परिजनों में कोहराम मच गया है, वहीं पुलिस भी पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है.

वहीं घटना के संबंध में जानकारी देते हुए रामनगर कोतवाली के कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि मृतका की पहचान 29 वर्षीय दिव्या नैनवाल के रूप में हुई है, जो मूल रूप से रामनगर के ग्राम गैबुआ की रहने वाली थी,वह पिछले पांच वर्षों से रामनगर के लखनपुर चुंगी क्षेत्र में किराये के मकान में रह रही थी. कोतवाल के अनुसार गुरुवार को दिव्या ने अपने किराये के मकान में संदिग्ध परिस्थितियों में किसी ज़हरीले पदार्थ का सेवन कर लिया था,इस घटना की जानकारी उसने खुद ही अपने परिजनों को फोन करके दी,जिसके बाद परिजन तुरंत उसे उपचार के लिए रामनगर के एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे,लेकिन उपचार के दौरान ही युवती ने दम तोड़ दिया. बताया जा रहा है कि दिव्या घास मंडी क्षेत्र में किसी निजी प्रतिष्ठान में नौकरी करती थी,कोतवाल सैनी ने बताया कि शुक्रवार को शव का पोस्टमार्टम कराया गया है और रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है,पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों की पुष्टि हो पाएगी. फिलहाल पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया है और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है,साथ ही मृतका के मोबाइल फोन और अन्य सामानों की भी जांच की जा रही है, ताकि आत्महत्या के पीछे के कारणों का पता चल सके. पुलिस का कहना है कि मृतका के परिजनों से तहरीर प्राप्त होने के बाद आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जाएगी वहीं कोतवाल का कहना है कि मामले की जांच सभी संभावित पहलुओं को ध्यान में रखते हुए की जा रही है.
