जनता संवाद कार्यक्रम के दौरान विधायक बेहड़ ने सुनी समस्याएं।
जनता की सेवा करना ही उनका कर्तव्य :- विधायक बेहड़
किच्छा। कांग्रेस विधायक तिलक राज बेहड़ के किच्छा स्थित कार्यालय पर लगाये गए ‘जनता संवाद कार्यक्रम’ में सैकड़ों की तादात में क्षेत्रवासियों ने पहुंचकर अपनी-अपनी समस्याओं से अवगत कराया। विधायक बेहड़ ने कहा कि जनता की सेवा करना उनका कर्तव्य है।
जनसंवाद कार्यक्रम में प्रमुख रूप से ग्राम गंगापुर की पूर्व प्रधान मीरा सिंह ने सड़क की समस्या से अवगत कराया, ग्राम सतुईया प्रधान आशा देवी द्वारा अवगत कराया गया कि आश्रम में टीन शेड का निर्माण होना है, ग्राम तुर्कागौरी में 10 विधुत पोल हेतु निवेदन किया गया, वार्ड 1 चुकटी देवरिया में नेपाल भगत के घर से होते हुए कैलाश कबड़वाल के घर तक सड़क निर्माण हेतु आवेदन किया गया,ग्राम रामेश्वपुर निवासी सुरेश चंद द्वारा आर्थिक सहायता चाहने बावत आवेदन किया गया, ग्राम मलसी निवासी हरीश लाल द्वारा आर्थिक सहायता के लिए अनुरोध किया गया,हरियाणा फार्म वार्ड 17 निवासी ओमवीर सिंह ने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आवास दिलाने हेतु अनुरोध किया, ग्राम गंगापुर लोहरा निवासी दिनेश कुमार ने 400 मीटर सी सी मार्ग निर्माण हेतु अनुरोध किया है। विधायक तिलक राज बेहड़ द्वारा सभी फरियादियों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार सुना गया तथा शिकायतों से संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए साथ ही जनता की समस्याओं का प्राथमिकता से समाधान कराने की हिदायत दी।
जन संवाद कार्यक्रम में नगरपालिका अध्यक्ष दर्शन कोली,भूपेंद्र चौधरी, गुड्डू तिवारी, चंदन पांडेय, कुंदन लाल सक्सेना, सईदुल रहमान,महेंद्र नारंग,धर्मेंद्र सिंधी,राजू प्रधान, इंदरजीत सिंह,ओमप्रकाश दुआ,ताहिर मालिक,शिवकुमार मित्तल,संतोष ठाकुर,शिब्बू सक्सेना,कैलाश कबड़वाल,पार्वती देवी,निर्मल, मुन्ना लाल गंगवार, प्रकाश,लक्खी देवी,शीला, चंद्रभान, देव डीप,विद्या देवी,कंचन, पूजा सिंह, संगीता रानी, अर्चना जोशी, हेमा नेगी आदि लोग उपस्थित थे।