हल्द्वानी पुलिस ने पकड़ी भारी मात्रा में हीरोइन, एक गिरफ्तार।

तस्कर उत्तर प्रदेश के मेरठ का है निवासी, अंतराष्ट्रीय बाजार में 60 लाख रुपये है कीमत।

हल्द्वानी। विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने को लेकर हल्द्वानी पुलिस भी काफी अलर्ट मोड़ पर है तथा अपराधिक गतिविधियों पर पुलिस अपनी नजर बनाए हुए हैं। इसी के चलते हल्द्वानी पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है तथा पुलिस ने 541 ग्राम हैरोइन के साथ एक तस्कर गिरफ्तार किया है।
बाईट – पंकज भट्ट – एसएसपी – नैनीताल
पूरे मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि पकड़े गए तस्कर मेरठ का रहने वाले हैं, जिनको हल्द्वानी पुलिस ने पकड़ कर बड़ी सफलता हासिल की है। जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत ₹60 लाख बताई जा रही है, डीआईजी कुमाऊं की तरफ से टीम को रु 20 हजार और एसएसपी नैनीताल की तरफ से रु10 हजार इनाम की घोषणा की गई है।















