चलो देर आये दुरुस्त आये :- विभाग जागा तो की पेट्रोल पंप कार्यवाही!
- आगे भी कार्यवाही जारी रहेगी या फिर यह कार्यवाही महज खानापूर्ति बनकर ही रह जायेगी?
- आसपास स्थित कई पेट्रोल पंप बिना मानक पूर्ण किये ही धड़ल्ले से हो रहे है संचालित।
- डीएसओ ने छापा मारकर पैट्रोल पम्प पर अनेकों अनिमित्ताएँ पकड़ी पम्प 08 नोज़ल सील किये।
रुद्रपुर। चलो देर आये दुरूस्त आये…, कुछ यही कहावत पर आज जिला पूर्ति विभाग द्वारा रुद्रपुर के इन्दिरा चौक पर स्थित पेट्रोल पंप पर कार्यवाही की गई है। छापेमारी के दौरान अनेकों गढ़-बढ़ियां मिलने पर पम्प के न्यूज़ल सील कर दिये। अब देखना यह होगा कि यह आगे भी कार्यवाही जारी रहेगी या फिर महज खानापूर्ति कर इतिश्री कर ली जाएगी। बरहाल अब तो यह आने वाला वक्त ही बताएगा। ऐसे न जाने कितने पेट्रोल पंप चल रहे जिनमें भारी अनियमितता व कमियां मिलेंगी। वही किच्छा विधानसभा में कई पेट्रोल पंप संचालित हो रहे जिनके अभी तक मानक पूर्ण नही है।
शनिवार को रुद्रपुर के इंदिरा चौक पर स्थित ट्राई मॉडल एजेंसी पैट्रोल पम्प पर डीएसओ तेजबल सिंह अपनी टीम के साथ पैट्रोल पम्प पर छापा मारी की कार्यवाई की अनेकों गढ़-बढ़ियां मिलने पर पम्प के न्यूज़ल सील कर दिये। डीएसओ तेजबल सिंह के अनुसार पैट्रोल पम्प पर 1-मुख्य विस्फोटक का लाईसेंस उपलब्ध नहीं कराया गया,2-अग्नि शमन का प्रमाण-पत्र नहीं,3-पम्प पर बिक्री का लाइसेंस नही,4-पम्प पर डीज़ल के दो नोज़ल खराब मील इसकी सूचना लिखी नहीं मिली,5-स्टॉक रेजिस्टर में पेंसिल से दर्ज व कटिंग मिली,6-स्टॉक रेजिस्टर में दर्ज मात्रा में अन्तर प्राप्त हुआ,7-शौचालय गन्दा,8-बांट-माप के दस्तावेज उपलब्ध नही,9-दो डीज़ल,दो पैट्रोल नोज़ल की वैधता समाप्त हो चुकी। उपरोक्त अनिमित्ताएँ मिलने पर पैट्रोल पम्प पर 04 डीज़ल के व 04 पैट्रोल के नोज़ल अग्रिम आदेशों तक सील कर दिए। डीएसओ तेजबल सिंह की छापामारी टीम में पूर्तिनिरिक्षक अनिता तिवारी,काण्डपाल व फतेह खां थे। वही अगर बात की जाये तो किच्छा विधानसभा में कई ऐसे पेट्रोल पंप है जो मानक पूर्ण किये बिना ही धड़ल्ले से संचालित हो रहे है मगर विभाग की इस ओर कोई नजर नही जा रही है। जिससे इनके हौसले बुलंद है।