सराहनीय पहल – राष्ट्र गौरव को न्यूज़ इंडिया का सम्मान
न्यूज इंडिया 24×7 बना पहला चैनल, जिसने पुलिस कर्मियों के मान सम्मान बढ़ाने का कार्य किया।
मुमत्याज अहमद –
ब्यूरो। हिन्दी समाचार चैनल न्यूज़ इंडिया 24×7 मीडिया जगत का लोकप्रिय चैनल है.जो जन सरोकार के मुद्दे को अपने प्लेटफॉर्म के जरिए समय समय पर उठाता रहा है.इसमें एक कदम आगे बढ़ाते हुए न्यूज़ इंडिया 24×7 के एडिटर आशिफ एकबाल ने कॉन्क्लेव के जरिए देश और दुनिया को ये संदेश दिया है कि खेल, राजनीति और बिजनेस के अलावा देश में एक ऐसा तंत्र काम कर रहा है।
जिस पर शायद ही कभी -कभार कैमरे की नजर पड़ती है.ऐसा ही तंत्र है पुलिस तंत्र जिसके शौर्य, कर्तव्यनिष्ठा और साहस को सलाम करने के लिए न्यूज़ इंडिया 24×7 ने डॉ. अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर दिल्ली में करेज अवॉर्ड 2023 कार्यक्रम का आयोजन किया.इस कार्यक्रम में NIMS के चेयरमैन डॉ.बीएस तोमर, न्यूज़ इंडिया की एमडी दीक्षा शर्मा, NIMS के डायरेक्टर और बीजेपी के युवा नेता पंकज सिंह समेत न्यूज़ इंडिया परिवार के अलावा देश के कई दिग्गज केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर, केंद्रीय मंत्री प्रो.एसपी सिंह बघेल, केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी,बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी, AIATF के अध्यक्ष एमएस बिट्टा, बीजेपी सांसद सत्यपाल सिंह,बिहार बीजेपी प्रभारी संजय मयूख,दिल्ली हज कमेटी की अध्यक्ष कौसर जहां, दिल्ली की चेयरमैन शैली ओबरॉय, दिल्ली के डिप्टी मेयर आले मोहम्मद एकबाल, महामंडलेश्वर मार्केंडेय पशुपति नाथ समेत कई हस्तियां मौजूद रहीं।
खाकी वर्दी के सम्मान में आयोजित इस कार्यक्रम में शामिल लोगों ने न्यूज़ इंडिया की और एडिटर आशिफ एकबाल की पहल की सराहना करते हुए कार्यक्रम में मौजूद मां भारती के वीरों को बधाई दी. और कहा कि कानून की रक्षा करना हो या लोगों से कानून का पालन करवाना हो,धूप-छांव बारिश तूफान की परवाह किए बिना पुलिस तंत्र अपनी जिम्मेदारी निभाता है.और ये वही खाकी वर्दी है।
जो हमारी रक्षा की खातिर अपनी चैन औऱ सुकुन को खोकर हमारी सेवा में तत्पर रहते हैं.इसके साथ ही NIMS के चेयरमैन डॉ.बीएस तोमर, एमडी दीक्षा शर्मा,NIMS के डायरेक्टर पंकज सिंह और एडिटर आशिफ एकबाल को इस आयोजन की बधाई दी और आगे भी इस तरह के कार्यक्रम के आयोजन का आग्रह किया।
इस मौके पर न्यूज़ इंडिया के एडिटर आशिफ एकबाल ने कहा कि अभी तो नापी है मुठ्ठी भर जमीन,अभी तो पूरा आसमां बाकी है. इस कार्यक्रम का संचालन न्यूज़ इंडिया के सीनियर एंकर अभिषेक विजय और निदा अहमद ने किया. न्यूज़ इंडिया की तरफ से आयोजित इस कार्यक्रम में देश के कई राज्यों से आए पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।
जिनमें पद्म वीर चक्र विजेता योगेन्द्र सिंह यादव,अशोक कुमार ( DGP उत्तराखंड), अजय यादव डिप्टी डायरेक्टर ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी, संजय कटारिया रीजनल डायरेक्टर दिल्ली ब्यूरो सिविल एविएशन, शहज़ाद खुयर्म्म ADG नेवी, अतुल गर्ग DG फायर दिल्ली, संतोष कुमार सिंह एडिशनल CP, पी के सिंह DG जेल,कुलदीप यादव कमिश्नर,सागर सिंह कलसी एडि पुलिस कमिश्नर दिल्ली, रवी प्रकाश DG, सुरेंद्र नाथ तिवारी SP,कमलेश बहादुर SP, विजेंदर भड़ाना DSP, धनंजय मिश्रा DSP, रजनीश उपाध्याय ACP लोनी,अब्दुर रहमान सिद्दीकी प्रभारी स्कवॉड टीम क्राइम ब्रांच,शिवराज धूपे डायरेक्टर इन मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस, सुरेंद्र मलिक IRS,देवेश कुमार SHO क्राइम ब्रांच,समीर सान क्राइम ब्रांच, देवेश कुमार महला IGI मौजूद रहे।
इसके अलावा जो अधिकारी सम्मान ग्रहण करने के लिए किसी कारणवश कार्यक्रम में नहीं आए पाए उन्होंने अपने संदेश के जरिए न्यूज़ इंडिया 24×7 को धन्यवाद किया।