सोमेश्वर में आबादी क्षेत्र में दिनदहाड़े पहुंच रहे गुलदार, लोगों में दहशत.

सोमेश्वर। क्षेत्र के कई गांवों में गुलदार का आतंक व्याप्त है। इस बीच ग्राम झलौली, माला और सर्प में गुलदार कई मवेशियों को निशाना बना चुका है। अब झलोली गांव के आवासीय क्षेत्र में कई बार गुलदार दिखाई देने से लोग दहशत में आ गए हैं।

सामाजिक कार्यकर्ता विजय पांडे ने गुलदार का वीडियो बना लिया। गुलदार ने दो दिन पहले ललित आगरी के बछड़े पर हमला किया था। लोगों में गुलदार के बार बार गांव में बेखौफ घूमने से दहशत व्याप्त है। बताते चलें कि पिछले दिनों तहसील कार्यालय के पीछे मुख्य सड़क में तथा गत माह पुलिस थाना परिसर में गुलदार टहलता दिखाई दिया। तथा क्षेत्र में दर्जनों मवेशियों को गुलदार निवाला बन चुके हैं। ग्रामीणों ने वन विभाग से आबादी क्षेत्र में तारबाड़ करने और पिंजरा लगाने की मांग की है।
