दुर्लभ प्रजाति के दो मुंह के साँप से साथ 6 तस्कर गिरफ्तार।
दुर्लभ प्रजाति के सांप की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में तीन करोड़ के करीब।
रुड़की। सिविल लाइन कोतवाली पुलिस को अवैध गतिविधियों में लिप्त गिरोह की धरपकड़ के लिए चलाए जा अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी। पुलिस ने वाहन समेत 6 आरोपियों को लगभग करोड़ो की कीमत का दुर्लभ प्रजाति का दो मुंह का सांप बरामद किया है। पुलिस ने आरोपियों को जेल भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार रुड़की सिविल लाइन कोतवाली पुलिस ने आजकल अवैध गतिविधियों में संलिप्त गिरोह की धरपकड के लिए एक अभियान चलाया हुआ है, जिसके चलते पुलिस ऐसे गिरोह पर लगातार नजर रखने का कार्य कर रही है, इसी अभियान के चलते पुलिस को मुखबिर के द्वारा सुचना मिली कि एक गिरोह दुर्लभ प्रजाति के दो मुंहे सांप के साथ सोलानी पुल के पास से गुजरने वाला है, सुचना मिलते ही पुलिस ने घेरा बंदी की और बुलेरो कार को रोककर उसमें तलाशी ली, जिसके बाद पुलिस को कार से दुर्लभ प्रजाति का दो मुँहा सांप बरामद हो गया, पुलिस ने गाडी में सवार लक्सर क्षेत्र निवासी नाजिम, ताहिर, फकरुद्दीन, जावेद, दीपक सैनी और बिंदर नाम के तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने सभी के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कर सभी तस्करों को जेल भेज दिया है।बताया जाता है कि इस सांप का इस्तेमाल जादू टोना एवं कीमती ओषधि बनाने में इस्तेमाल किया जाता है। वहीं इस सांप की कीमत राष्ट्रीय स्तर पर एक करोड़ के लगभग आंकी जा रही है तथा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर इसकी कीमत लगभग तीन करोड़ आंकी गई है।