आय से अधिक सम्पत्ति मामले में बन्द पूर्व आईएएस को अब ईडी ने किया गिरफ्तार।
देहरादून। आय से अधिक संपत्ति के मामले में जेल में बंद पूर्व आईएएस रामविलास यादव को अब ईडी ने भी किया गिरफ्तार
पीएमएलए एक्ट के तहत सुद्धोवाला जेल में यादव की औपचारिक की गई गिरफ्तारी ।
इसके बाद से उसे फिर सुद्धोवाला जेल में ही दाखिल कर दिया गया
बता दें कि आईएएस रहते ही रामविलास यादव को पिछले साल विजिलेंस ने किया था गिरफ्तार
यादव पर आरोप है कि उसने उत्तराखंड में तैनात रहते आय से अधिक संपत्ति अर्जित की है।
विजिलेंस ने जांच में पाया था कि उसने अज्ञात सोर्स से करीब 78 लाख रुपए की कमाई की।
जबकि, उनके पास 21 करोड़ रुपए की संपत्ति पाई गई है