रुद्रपुर विधानसभा की जनता करेगी सही व गलत का फैसला – राजकुमार ठुकराल


इंदिरा कालोनी में निर्दलीय प्रत्याशी ठुकराल को मिला लोगों का भारी समर्थन

रूद्रपुर। निर्दलीय प्रत्याशी विधायक राजकुमार ठुकराल ने समर्थकों के साथ इंद्रा कालोनी एवं पीएसी परिसर में धुंआधार प्रचार कर सीटी के पक्ष में भारी मतदान की अपील की। प्रचार के दौरान बड़ी संख्या में भाजपा और कांग्रेस के लोगों ने ठुकराल को अपना समर्थन दिया। जनसंपर्क के दौरान विधायक ठुकराल ने कहा कि रूद्रपुर की जनता इस बार षडयंत्रकारियों को सबक सिखाने का मन बना चुकी है। उन्होंने कहा कि जो जनसैलाब उनके साथ उमड़ रहा है उससे विरोधियों के हौंसले चुनाव से पहले ही पस्त हो चुके हैं और अब वह चुनाव जीतने के लिए पानी की तरह पैसा बहा रहे हैं और नये नये हथकण्डे अपनाकर चुनाव जीतना चाहते हैं। ठुकराल ने कहा कि पहले षडयंत्रकारियों ने करोड़ों रूपये टिकट हासिल करने के लिए दिये अब करोड़ों रूपये चुनाव में खर्च कर रहे हैं। ऐसे लोगों से विकास की क्या उम्मीद की जा सकती है यह जनता को समझना होगा। ठुकराल ने कहा रूद्रपुर की जनता अच्छे बुर का फर्क समझती है। उन्हें पूरी उम्मीद है कि इस बार रूद्रपुर विधानसभा में सीटी चमत्कार दिखायेगी।

प्रचार के दौरान जगह जगह विधायक ठुकराल का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया। लोगों ने उन्हें अपना भरपूर समर्थन देने का आश्वासन दिया। प्रचार के दौरान जगदीश सुखीजा,गुरदीप गाबा, हरविंदर सिंह हरजी, हन्नी ग्रोवर,विशाल भुड्डी,सुनील झाम,हिमांशु मिड्ढा,अवतार सिंह खुराना, रोहित खुराना, अमनदीप सिंह बूटी,अंकित नरूला,हरजिंदर,गुरप्रीत चिलाना,जोगिंदर,गुम्बर,अमन गुम्बर, हरजीत कालड़ा, रवि अनेजा, मनोज छाबड़ा ,सोनू खुराना, सोनू गुम्बर,बॉबी टुटेजा,अभिषेक अनेजा,प्रभात खुराना, राधे ठुकराल, किशन ठुकराल, जोनू खुराना, सुखवंत सिंह,मनीष ठुकराल, विक्की मुंजाल,बलवीर सिंह,मोहित ठुकराल,महेश ठुकराल,राजेश खुराना,जोमी, राहुल सरीन,जतिन नागपाल,हन्नी ग्रोवर,विक्की आहूजा,करन मक्कर, नीतीश धीर,सन्नी खुराना, राजू अनेजा,अनिल गुम्बर,स्पर्श ठुकराल,अनमोल बांगाविजय सिडाना ,अंशुल ठुकराल,संदीप ठुकराल अंकित ठुकराल,भारत सिडाना, आकाश भुसरी, मनीष ठुकराल, अजय नारायण अनिल झाम आदि थे।















