पुलिस ने नशे के इंजेक्शनो सहित एक युवक को किया गिरफ्तार।
कोतवाली रुद्रपुर और एएनटीएफ की संयुक्त टीम ने चेकिंग के दौरान युवक दबोचा, 167 इंजेक्शन बरामद।
रुद्रपुर। रुद्रपुर कोतवाली पुलिस एवं एंटी नारकोटिक टास्क फोर्स की संयुक्त टीम ने नशे के खिलाफ लगातार कार्यवाही कर रही है। इसी क्रम में गठित टीम ने एक युवक को नशे के इंजेक्शनो के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम द्वारा आरोपी को न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार कोतवाली रूद्रपुर और एएनटीएफ की संयुक्त टीम द्वारा ड्रग्स के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए चैकिंग के दौरान ब्लॉक रोड पर अभियुक्त निशा उर्फ निशा गाईन पुत्र नारायण गाईन निवासी शक्तिफार्म थाना सितारगंज जिला उधमसिंहनगर हाल पता- वार्ड न0 1 शिवनगर थाना ट्राँजिट कैंप जिला- ऊधम सिंह नगर को गिरफ्तार किया गया था, जिसके कब्जे से कुल 167 इन्जैक्सन प्रतिबन्धित बरामद हुये। बरामदगी के आधार पर कोतवाली रूद्रपुर में गिरफ्तार अभियुक्त अभियुक्त निशा उपरोक्त के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त को न्यायालय में पेश किया जा रहा है। पुलिस टीम की इस कार्यवाही पर उच्चाधिकारीगणों द्वारा प्रशंसा की गयी है । वही पुलिस द्वारा अभियुक्त के आपराधिक इतिहास का पता लगाया जा रहा है। गिरफ्तारी टीम में निरीक्षक विक्रम सिंह राठौर, एसएसआई कमाल हसन, एसआई बिपुल जोशी, हे0का0 आसिफ हुसैन, का विनोद खत्री, का विकास रावत शामिल थे।