पढ़िए कहां – गुलदार हुआ शिकारी द्वारा लगाए गए पिंजरे में कैद।
- केलाखेड़ा के ग्राम बरवाला के एक खेत मे लगा था पिंजरा।
- सूचना मिलते ही वन विभाग में मचा हड़कंप, डेढ़ घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद टीम ने किया रेस्क्यू।
बाजपुर। जनपद ऊधम सिंह नगर के केलाखेड़ा में एक शिकारी द्वारा एक खेत मे लगाए गए फंदे में अचानक एक गुलदार कैद हो गया। गुलदार के कैद होते ही खबर आग की तरह फैल गई। इसीबीच गुलदार के पिंजरे में कैद होने की सूचना मिलते ही वन विभाग हरकत में आया और मौके पर पहुंचकर डेढ़ घण्टे की कड़ी मशक्कत ले बाद गुलदार का रेस्क्यू किया।
सोमवार को जनपद ऊधम सिंह नगर के केलाखेड़ा ग्राम बरवाला के एक खेत मे शिकारी द्वारा लगाए गए पिंजरे में अचानक कैद हो गया। जिससे गुलदार के पाव में चोट लग गई।
गुलदार के पिंजरे में कैद होने की खबर क्षेत्र में आग की तरह फैल गई तथा भारी तादाद में आसपास के लोगों का मौके पर जमावड़ा पहुंचने लगा। इसी बीच किसी के द्वारा गुलदार के पिंजरे में कैद होने सूचना वन विभाग को मिली।
जिस पर क्षेत्राधिकारी रुद्रपुर भुपल सिंह कैड़ा और वन क्षेत्राधिकारी बरहैनी रूपनारायण गौतम डॉक्टरों ओर अन्य टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। वन विभाग की टीम ने करीब डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद गुलदार का रेस्क्यू करने में सफलता हासिल की। जिसके बाद वन विभाग की टीम ने पिंजरे में बंद कर गुलदार का स्वास्थ्य परीक्षण करने के लिए ले गई है।
बाईट : रूप नारायण गौतम – वन क्षेत्राधिकारी बरहैनी, बाजपुर
वही इस दौरान वन क्षेत्राधिकारी रूपनारायण गौतम ने बताया कि ने बताया कि गुलदार का प्राथमिक उपचार करने के बाद ही इसे वन क्षेत्र में छोड़ा जाएगा। साथ ही उन्होंने बताया कि पकड़ी गई मादा गुलदार की उम्र करीब 5 वर्ष है।