एसएसपी मणिकांत मिश्रा द्वारा स्कूली बच्चों को किया गया जागरूक — नशा, साइबर क्राइम एवं यातायात नियमों पर दी गई महत्वपूर्ण जानकारी।


शक्तिफार्म। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधमसिंहनगर श्री मणिकांत मिश्रा द्वारा आज पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज, शक्तिफार्म में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को जागरूक करने हेतु एक विशेष जन-जागरूकता अभियान चलाया गया।➡️ इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों एवं युवाओं को नशा, साइबर अपराध, सोशल मीडिया दुरुपयोग और सड़क सुरक्षा से जुड़ी गंभीर चुनौतियों के प्रति जागरूक करना रहा ।

🧠 *नशा मुक्ति पर जागरूकता*➡️ एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि — “युवा पीढ़ी ही देश का भविष्य है। उन्हें नशे, और गलत संगत से दूर रहकर अनुशासन, सत्य एवं जागरूकता के मार्ग पर चलना चाहिए।”➡️ उन्होंने बताया कि नशे की लत व्यक्ति, परिवार और समाज तीनों को विनाश की ओर ले जाती है। इसलिए प्रत्येक छात्र को अपने आस-पास यदि कोई व्यक्ति नशे की चपेट में दिखाई दे तो उसे सुधारने का प्रयास करें और पुलिस या नशा मुक्ति हेल्पलाइन से संपर्क करें।🌐 *साइबर क्राइम से सुरक्षा पर विस्तृत जानकारी*➡️ कार्यक्रम के दौरान एसएसपी महोदय ने साइबर अपराधों और ऑनलाइन फ्रॉड के बढ़ते मामलों पर विस्तार से चर्चा की।उन्होंने छात्रों को समझाया कि किस प्रकार “डिजिटल अरेस्ट”, “ऑनलाइन जॉब फ्रॉड”, “लॉटरी स्कैम”, “केवाईसी अपडेट के नाम पर ठगी”, “सोशल मीडिया हैकिंग”, और “फ़ेक लिंक/क्यूआर कोड स्कैम” जैसी ठगी की घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं।*एसएसपी मिश्रा ने कहा कि —*➡️ “साइबर अपराधों से बचने का सबसे बड़ा हथियार है — जागरूकता और सतर्कता।”➡️ उन्होंने छात्रों को चेताया कि किसी भी संदिग्ध कॉल, संदेश या लिंक पर भरोसा न करें, और तुरंत साइबर हेल्पलाइन 1930 या पोर्टल www.cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करें।📱 *सोशल मीडिया का जिम्मेदार उपयोग*➡️ एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने कहा कि सोशल मीडिया आज युवाओं के जीवन का अभिन्न हिस्सा बन चुका है, लेकिन इसका दुरुपयोग न केवल कानूनी परेशानी पैदा कर सकता है बल्कि मानसिक तनाव का कारण भी बनता है।उन्होंने बच्चों को सलाह दी कि—➡️ निजी जानकारी या फोटो शेयर न करें।➡️ समय का सदुपयोग करें, सोशल मीडिया पर बेवजह समय न गंवाएं।🚦 *सड़क सुरक्षा एवं ट्रैफिक नियम*➡️ कार्यक्रम में छात्रों को सड़क सुरक्षा के नियमों, हेलमेट व सीट बेल्ट के प्रयोग, मोबाइल फोन के प्रयोग से होने वाले खतरों, और ओवरस्पीडिंग के दुष्परिणामों के बारे में भी बताया गया।एसएसपी मिश्रा ने कहा कि — “सड़क पर अनुशासन ही जीवन की सुरक्षा है। एक छोटी सी गलती भी बड़ा हादसा बन सकती है।”📞 *महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी*छात्रों को निम्नलिखित आपातकालीन नंबरों की जानकारी दी गई —📞 साइबर हेल्पलाइन : 1930🚨 पुलिस हेल्पलाइन : 112👩💻 महिला हेल्पलाइन : 1090☎️ बाल हेल्पलाइन : 1098➡️ इस अवसर पर सीओ सितारगंज श्री भूपेंद्र सिंह धौनी,प्रभारी निरीक्षक सितारगंज श्री नरेश चौहान,साइबर सैल प्रभारी निरीक्षक सुंदरम शर्मा,AHTU प्रभारी निरीक्षक बसंती आर्य सहित पुलिस टीम द्वारा प्रेजेंटेशन, वीडियोज़ और लाइव उदाहरणों के माध्यम से छात्रों को विभिन्न अपराधों से बचाव की जानकारी दी गई।➡️ विद्यालय के प्रधानाचार्य ने इस प्रकार के जन-जागरूकता अभियानों के आयोजन के लिए एसएसपी मणिकांत मिश्रा का आभार व्यक्त किया।💬 *वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक का संदेश*➡️ “बच्चों और युवाओं में जागरूकता ही सुरक्षित समाज की आधारशिला है।ऊधमसिंहनगर पुलिस का उद्देश्य है कि हर बच्चा नशे से दूर रहे, साइबर जागरूक बने और यातायात नियमों का पालन करते हुए एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में देश के विकास में योगदान दे।”
